तू जिंदगी ना सही,तेरा एहसास हमेशा साथ रहेगा !

देखो फिर आँखों में नमी - सी छा गई है , वो सूरत जो आँखों से ओझल हुई नहीं कभी , वो यादें जो ख्यालों से दूर गई नहीं कभी , आज वो चुपके से फिर ख़्वाबों में आ गई है , ऐ खुदा जो न चाहा मैंने वही तुने मुझको दिया , जिसमे तुझको देखा मैंने वही तुने छीन लिया , शिकायत नहीं तुझसे ये इल्तजा रह गई है , जैसे जिन्दगी जहां अब थमी - सी रह गई है , बस जिन्दगी में उसकी कमी - सी रह गई है ,,,,,,,,Pancho