मोदक प्रेमी :ऐसे करेंगे पूजन तो शीघ्र प्रसन्न होंगे गजानन

कल गणेशजी की स्थापना का दिन है,हर एक भक्त के मन में यह बात होती है कि पूजन में त्रुटी न रह जाए, या कैसे बप्पा मेरे ऊपर शीघ्र प्रसन्न हो जाए ? हम निम्न उपाय को अपनाकर गणेशजी की शीघ्र कृपा प्राप्त कर सकते है..... गणेश स्थापना के लिए ली जाने वाली मूर्ति की सूंड सीधे हाथ की तरफ होनी चाहिए. सूंड में ज्यादा घुमाव नहीं होना चाहिए. बाई हाथ की तरफ मुड़ी हुई सूंड वाले गणपतिजी का पूजन विधान ज्यादा होता है, जो सामान्य व्यक्ति की क्षमता से परे होता है. मूर्ति स्थापना के पहले घर की और मंदिर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मूर्ति लेने के पूर्व मन-ही-मन गणेशजी को आह्वान करना चाहिए कि.. हे परमेश्वर मै आपका सेवक आपको अपने घर ले जाना चाहता/चाहती हूँ, कृपया आप मेरा आतिथ्य स्वीकार करें. मूर्ति लेते समय गणेशजी के स्वरुप का ध्यान से अवलोकन करना चाहिए कि कहीं मूर्ति खंडित तो नहीं है. बप्पाजी की मूर्ति एकदंत अर्थात एक दांत वाली होना चाहिए. पूजन के लिए लाल आसन चौसठ मातृका व् नवगृह की स्थापना करना चाहिए. पान-सुपारी लॉन्ग इत्यादि भी पूजन में रखना चाहिए. गणेशजी को दुर्वा विशेष प्रिय है अतः तिंमुखी दूर्वा पू...