Posts

Showing posts with the label ae dil hai mushkil trailer

ए दिल है मुश्किल,पर नामुमकिन नहीं

Image
रणबीर कपूर की “ए दिल है मुश्किल फिल्म की राहे अब आसन होती जा रही है | फिल्म का प्रमोशन भी जोरो शोरों से किया जा रहा है | उल्लेखनीय है की रणबीर ने इस फिल्म के प्रमोशन में अपनी जी जान लगा दी है | रणबीर की लगभग तीन – चार फिल्में असफल हो गई है और वे हाशिये पर जा चुके है | इसमे कोई दो राय नहीं कि अपने समकालिन सफलतम्र रणबीर सिंह से वो ज्यादा एक्टिंग स्कील्ड के धनी है |  पर असफलता और प्रेमिका की मार ने उन्हें रणबीर सिंह से पीछे धकेल दिया है | फिल्म के गाने हिट हो चुके है...और हर T.V सीरियल्स रणबीर कपूर के जैसे सपोर्ट में खड़ा दिख रहा है | एक बार फिर कहना पड़ेगा कि जब रणबीर झलक के शौ में लिपसिंग करते दिखते है | एक बानगी वो पूरा समा बांध देते है उनकी आखो से बहते आसू और भावना प्रधान चेहरा उनको स्वत: ही अपने दादा राज कपूर का वारिस घोषित करते है | अच्छे – अच्छे एक्टर भी उस घड़ी में रणबीर कपूर के आसन–पासन में नहीं लगते | झलक की अनटेलेंटेड जज जैक्लीन को प्रतिभागियों को जजमेंट देने के लिये इंटेलेक्चुअल रणबीर से गाईडेंस जरुर लेना चाहिये |                 ...