कौन है वो खुबसूरत रानियाँ,जिनके हुस्न की कायल है दुनिया
दुनिया की जानीमानी वेबसाइट beautiful people dot com ने हाल ही में ताजातरीन सर्वे किया है जिसमे हिस्टरी की सबसे ब्यूटीफुल रॉयल प्रिंसेस और क्वीन्स की एक बेस्ट लिस्ट जारी की है। इस सर्वे में लगभग 127000 लोगों ने हिस्सा लिया था। 1) Grace Kelly- मोनाको Monaco की खुबसूरत महारानी ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस ग्रेस कैली Grace Kelly को इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है. 2) Queen Rania of Jordan- दुसरे नंबर पर क्वीन रानिया को उनकी लाजवाब खूबसूरती के साथ-साथ दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला के रूप में भी जाना पहचाना जाता है। इस लिस्ट में 90 परसेंट पाने के साथ वह दुसरे स्थान पर काबिज हैं। 3) Kat Middleton Catherine Elizabeth- थर्ड नंबर पर कैट मिडलटन “कैथरीन एलिज़ाबेथ” को स्थान दिया गया है। कैट ने तो उनकी सास मतलब की प्रिंसेस डायना को भी खूबसूरती में पिछे छोड़ दिया। 4) Princess Diana- चौथा प्लेस प्रिंसेस डायना को मिला है जो ना केवल अपनी खूबसूरती की वजह से जानी पहचानी जाती है बल्कि दुनिया में इन्हें एक फैशन आइकन के रूप में भी माना जाता है। यह 82 पर...