Posts

Showing posts with the label school admission video

विडियो : OMG कुत्ता भोंकना भुला और शान से स्कूल चला

Image
कुत्ता हो तो ऐसा,मालिक हो तो  ऐसा  आपने  शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी योजनाओं और कहावतों के बारे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष  रूप से सुना और देखा होगा, हम सब बचपन से एक कहावत सुनते आ रहे है जैसे,,,,,,, "पड़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे ख़राब" ..... और एक विज्ञापन से भी आप भली-भाँती परिचित होंगे जो अक्सर टेलीविज़न में दिखाया  जाता है, जो काफी मनोहारी और ज्ञान गूणी  होता है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार है.... "पड़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालो  ओ बोझा ढोने वालों,ओ भूख से  लड़ने वालों"  अपना देश तो देश, विदेशों में भी भारतीय शिक्षा की धूम मची हुई है, और इसका असर इंसानो से ज्यादा जानवरों पर पड़ा है, जिसके कारण हमारा पालतू जानवर भी स्कूल जाने की रट लगा बैठा है.  आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की विदेश में एक कुत्ते ने अपने मालिक से स्कूल जाने की जिद की और फिर क्या था, मालिक ने उसकी इस इच्छा को चुटकी बजाकर पलभर में पूरा कर दिया।  "स्कूल चले हम" शिक्षा को नई ऊंचाइयों  तक पहुंचाने के लिए सरकार की अहम् योजना "स्कू...