Bigg Boss Season 10: बिग बॉस की माँ की आँख-सलमान

Bigg boss season 10 by salman khan कलर टेलीविज़न के बिग बास सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है | हर बार की तरह हमारे अपने one and only सलमान खान इसको होस्ट कर रहे है. इस शो की तो टीआरपी लगातार गिरती जा रही है पर सल्लू भईया की पर एपिसोट कमाई में दिन पर दिन ईजाफा होता जा रहा है| इस बार बिग बास में टीआरपी बढ़ाने के लिए डबल तड़का लाए है इंडिया वाले v\s सेलीब्रिटी ! पहले न. पर इस बार बिग बास में जो मेहमान आए है वो स्वामी ओमजी (O.M.G.) तंत्र सम्राट जिनका दावा है की उनका जीवन ही जगत कल्याण के लिए हुआ है | वे मात्र 1 घंटा सोते है और उनको सब दिखता है | सलमान भाई का उनको लेकर कमेन्ट “जो सब को दिखता है वो स्वामी जी को नहीं दिखता और जो स्वामी जी को दिखता है वो किसी को नहीं दिखता है” | दुसरे न. पर है सांवली सलौनी लोपामुद्रा राउत जो मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही है जो एक सेलेब्रिटी है | तीसरे न.पर जो गेस्ट है वो मनवीर गुजर्र है जो नॉएडा के रहने वाले है व् अपने गुजरीं अंदाज से बिगबास का एंटरटेनमेंट बनाए रखेगे बकोल उनके आदमी को हिसाब और पैशाब का मजबूत होना चाहिए उनका फंडा है “आये तो वेलकम जाए तो भीड़ कम“ Bigg...