सावधान:नागार्जुन का ब्रह्मराक्षस रूपी कवच,झमेला है महज़

फ़िल्मी टीवी सिरिअल्स में तो मैथोलोजिकल सिरिअल्स की बाढ़-सी आ गई है, हर चैनल न कोई ऐसा अजीबो-गरीब सीरियल ला रहा है, जिससे दर्शक उनकी और खींचे चले आये। हाल ही में तीन प्रमुख चैनल ने ऐसे सीरियल टेलीकास्ट किये है जिनको देखकर ऐसा लगता है, कि इन फ़िल्मी प्रोड्यूसर्स ने दर्शकों को उल्लू बनाने का कोई कॉन्ट्रैक्ट ले रखा है। Kavach....kaali shaktiyon se - नागिन की अपार सफलता बाद हमारी एकता दीदी लाई है कलर्स पर कवच.... काली शक्तियों से, पर लगता है एकता जी ने पूरी तरह से जनता को बेवकूफ समझ लिया है, तभी तो कवच की लीड एक्ट्रेस मर्द सिंह.... सॉरी ....सॉरी - मोना सिंह को बनाया है। उस पर तुर्रा यह कि लीड हीरो मोना सिंह से कम से कम दस साल छोटा लगता है। मेडम भूतनी को भी दो बार चुकी है। बालाजी की पिशाचनी भी काफी हाइटेक है जो तिस साल पहले मरने के बाद भी टच स्क्रीन मोबाइल से 4जी की स्पीड से कॉल करती फिरती है। जैसे नागिन ने लीड एक्टर पर जान लेवा हमला नदी किनारे होता है, सेम टू सेम हमला कवच में भी लीड एक्टर पर होता है। जैसी वेम्प नागिन में बताई सेम टू सेम कवच में भी अधेड़ उम्र की ...