Posts

Showing posts with the label goddess laxmi

मैया मोरी तुमरे दरस की प्यासी मै

Image
मैया मोरी तुमरी मूरत, है वो सबसे प्यारी रे... सुबह शाम मै भजा करूं, तुमरे दरस की प्यासी मै... ओ कमला रानी सुन लो बिनती, ओ मेरी भोली भाली रे... तुमरे द्वारे आये जो भी, भर-भर झोली जाय रे... मैया मोरी तुमरी मूरत है वो सबसे प्यारी रे...! तुमरे नयना करुणा के सागर, तुम-सा न कोई प्यारा रे... मांग में तुमरी लाल सिंदूर, पल-पल रूप बढ़ाए रे... तुमरी छटा है ऐसी निराली, तुम-सा न कोई न्यारा रे... कंगन मोती झुमका बाली, पहन के निकली माता रे... मैया मोरी तुमरी मूरत है वो सबसे प्यारी रे...! आओ सखियों माँ को निहारें, ऐसा न मौका आये रे... माँ का रूप असीम निराला, कंठन पर मुतियन की माला रे... देख मै तो भई दीवानी, जीवन सफल कर डाला रे... मैया मोरी तुमरी मूरत , है वो सबसे प्यारी रे...!!! यहाँ क्लिक करके अपनी प्रार्थना माताजी को भेजे...!!!