Posts

Showing posts with the label mental women on road

Rapists Target: बलात्कारी आसानी से बनाते है इनको अपना शिकार

Image
Freaky funtoosh बलात्कार   के आसान शिकार:   क्या कभी आपने सोचा है की   बलात्कार   के सबसे आसान शिकार कौन है ? नहीं ना ; पर यदि हम अपने आस-पास नजर दौड़ाएंगे तो   शीघ्र उत्तर   भी मिल जाएगा , सडको पर घुमने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाए भीख मागने वाले बच्चे कचरा बिनने वाले बच्चे , आप यह सोच रहे है की यह कैसे सम्भव है ? ये तो बड़े ही गंदे व असभ्य से प्रतीत होते है , पर बलात्कारियो का कोई दिन-धर्म नहीं है | इस पर मुझे कुछ माह पूर्व   की घटना याद आती है जब में मेरे पति के साथ इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र घुमने गई ,  जहा एक महिला फटेहाल कपड़े पहने अपनी बच्ची को लेकर भीख माग रही थी उस महिला के अंग कपड़ो से झाक रहे थे मैंने अपने पति से कहा की इसको कपड़े दिलवा देते है व महिला की मदद करते है और बच्ची को चाइल्ड लाईन रेफर करते है | हमने आस-पास के ठेले वालो से उस महिला के बारे में पूछा तो बड़ी ही ह्दय विदारक घटना हमारे सामने आई की यह महिला बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है.और किसी व्यक्ति ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ   बलात्कार   किया ,  जिसके पर...