Posts

Showing posts with the label haryana

Google Searching: कैसे करें कालेधन को सफ़ेद,उपाए

Image
black money convert in while देश के प्रधानमंत्री के इस अहम् फैसले के बाद पूरा देश कोतुहल का विषय बन   गया है. भारत में चारों तरफ   rs 500 और 1000 के नोटों को लेकर ब्लैकमैलिंग और कालाबाजारी बढ़ गई है. सबसे खास बात यह की इस वक्त देश के कोने-कोने में गूगल पर बस एक ही विषयवस्तु सबसे ज्यादा खोजी जा रही है , और वो है How to convert black money in white और Where to change black money in white बस यही सर्च इन्टरनेट पर जोरो शोरो से चल रही है. और सबसे ज्यादा राज्य जो यह सर्च कर रहे है , वे राज्य निम्नलिखित है- 1) हरियाणा 2) गुजरात 3) महाराष्ट्र 4) दिल्ली 5) आंध्रप्रदेश   यही नहीं देश में कहीं इन नोटों को जलाया जा रहा है तो कहीं कुढ़े - करकट में फेंका जा रहा है , ऐसे में जिस ब्लैक मनी की सरकार बात कर रही है  वह तो जाने किस दिशा में जा रही है . आम जनता भी इस फैसले से काफी मुसीबतों का सामना कर रही है . जो समय सरकार ने दिया है उसमे क्या होगा और क्या नहीं यह देखने वाली बात होगी .