Posts

Showing posts from March, 2017

Holi Celebration In India: मुबारक हो प्रेम और भाईचारे की होली

Image
holi celebration होली भारत में मनाया जाने वाला दूसरा बड़ा त्यौहार है. यह एक ऐसा   त्यौहार है जिसमे हर तरफ रंग बिखरे हुए नजर आते है. साथ ही बच्चे हो या बड़े सभी इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है. कहते है कि होली एक ऐसा   त्यौहार है जिसमे दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भूलकर दोस्त बन जाते है. और इस त्यौहार में सब अपने पुराने गीले सिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर अपनी ख़ुशी बयां करते है. होली के त्यौहार को वैसे तो सदियो से मनाया जा रहा है. इसके पीछे एक बड़ी ही पुराणी कथा है. कहते है कि दुष्ट राजा हिरणाकश्यप ने भगवान विष्णु के भक्त अपने बेटे प्रह्लाद को कई बार मारने का प्रयास कर चूका था एक बार उसने अपनी बहन होलिका से कहा कि वो प्रह्लाद को लेकर जलती हुई अग्नि में बैठ जाये. और होलिका ने भी अपने भाई के आदेश का पालन किया. क्योकि होलिका के पास एक ऐसी चादर थी जिससे कि वो आग से भी जल नहीं सकती थी.लेकिन भगवान् विष्णु की एक ऐसी कृपा हुई की चादर उड़कर प्रह्लाद पर आ गई और होलिका अग्नी में जलगाई और प्रह्लाद बच गया. तभी से होली का त्यौहार मनाया जाता है. सम्बंधित लेख...   जानिए कैसे करे होली खेलने के बाद त्व

What happens after your death, big question

Image
freaky funtoosh यह रहस्य हर किसी के लिए बना हुआ है कि आखिर कार मनुष्य का मरने के बाद क्या होता है. आखिर मरने के बाद आत्मा कहाँ जाती है. क्या होता है उसके साथ में. आज हम आपको मौत के बाद का रहस्य बताने जा रहे है. दरअसल गरुड़ पूराण के अनुसार मनुष्य की आत्मा मरने के बाद केवल 24 घंटे के लिए यमदूत ले जाते है और आत्मा को उसके पाप और पुण्य का लेखा जोखा दिखाया जाता है. उसके बाद आत्मा को वापस उस मनुष्य के घर भेज दिया जाता है. जहाँ मनुष्य की आत्मा 13 दिन तक रहती है और 13 दिन बाद जब सारे क्रियाकर्म पूर्ण हो जाने के बाद एक बार फिर यमदूत आत्मा को लेकर जाता है. और उसे उसके कर्मो के हिसाब से उसे तिन मार्ग मिलते है , जो कि आर्ची मार्ग , धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग होते है. आपको बता दे कि आर्ची मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा का मार्ग होता है. दूसरा मार्ग धूम मार्ग होता है जो पितृलोक की यात्रा का मार्ग होता है. तीसरा मार्ग उत्पत्ति-विनाश का मार्ग होता है जो कि नर्क की यात्रा का मार्ग होता है. सम्बंधित   लेख .. .   इन   सात   मौकों   पर   न   आए   अपने   प्रेमी   के   करीब ,  वरना   हो   सकता