Posts

Showing posts with the label mata hari Dutch exotic dancer and courtesan

माता हरी:एक जासूस,डांसर,रखैल और कामुक बला

Image
पुराने समय में राजा महाराजा किसी अन्य देश को मात देने के लिए विषकन्या का सहारा लेते थे, इसी प्रकार प्रथम विश्व युद्ध के समय यूरोपीय देशों ने अनेक सुंदरियों का सहारा एकर कई देशो की गुप्त जानकारियाँ हासिल की. और जब इन खुबसूरत महिला जासूसों का ज़िक्र आता है तो सबसे पहले अन्यतम सुंदरी Mata Hari (The Day Of Eye) को भला कौन भूल सकता है, जिसने अपने दिलकश हुस्न के जादू से प्रथम विश्व युद्ध को और भी गर्मा दिया था.  माता हरी एक dutch कमौत्तेजक नृतकी थी, जिसने भारतीय नृत्य मुद्राओं का समावेश कर ऐसा कमौत्तेजक डांस प्रस्तुत किया कि जिसके काम बाण से घायल हो फ्रांस और जर्मनी के ऑफिसर्स काम वासना से अधीर हो गए. वेसे इस खुबसूरत बला का वास्तविक नाम मारग्रेट था और उसका जन्म सन 1876 में नीदरलैंड के पास एक कस्बे में हुआ था. उसका जीवन बहुत तनहाली में बिता था, बाप दिवालिया हो चूका था और पंद्रह साल की बाली उम्र में माँ का साया भी सिर से उठ चूका था. वो और उसके भाई रिश्तेदारों के यहाँ बड़े हुए, इस छोटी सी उम्र में यह बात अच्छे से समझ चुकी थी कि उसकी जवानी ही उसको सफलता को केस कर सकती है. 19 साल की कमसिन जवानी...