EnviroNmenT DaY-ऐसा होगा मेरा कल

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से कहीं दूर गले में कम्पुटर , हाथ में मोबाईल , बातों में संजोये आधुनिक स्टाईल , मै मालामाल रहूंगा हर पल ऐसा होगा मेरा कल | मेरे बाल - बच्चे बम बारूद(आविष्कार) से खेलेंगे , एक अलग ही दुनिया में जहाँ , ना अज्ञानता होगी , ना बेरोजगारी का बोल , जिन्दगी होगी वर्तमान से कहीं ज्यादा खुशहाल , ऐसा होगा मेरा कल | फिल्मो में , राजनीती में , व्यापार में , खेलों में और वैज्ञानिक हलचल में , भूतकाल का कहीं नाम ना होगा , एक अजब - गजब सी होगी पहल , ऐसा होगा मेरा कल | पशु - पक्षी भी वाहनों में , वायुयानों में , या किसी एयर - कंडिशनर में करेंगे सफ़र , इनके गले में पोस्टर पर , साफ़ लिखा होगा , डोंट डिस्टर्ब मी , आई एम् बीजी एनीमल , ऐसा होगा मेरा कल | हर बच्चे की जुबा विज्ञान बन जाएगी , पैदा होते ही अणु , परमाणु , हईड्रोजन दोहराएंगे , आँखे उनकी चाँद , मंगल , अंतरिक्ष में खुलेंगी , और सम्पूर्ण ब्रम्हांड में करेंगे कदम - ताल , ऐसा होगा मेरा कल | या ...