Posts

Showing posts with the label funny content

नॉटी गर्ल क्यों हुई नरेन्द्र मोदी जी से कुट्टी?

Image
note ban and naughty girl जिंदगी के इस दौर में परेशानियां तो लगी रहती है ,पर हमारी नॉटी गर्ल इस टाइम हमारे मोदीजी से कुट्टी है उन्होंने नोट बंदी करके हमारी क्यूटी नोटी गर्ल को खफ़ा कर दिया है |  नोट बंदी के चलते वह स्कूटी में ना तो ठीक से पेट्रोल भरवा पा रही है क्योकि जब वह अपना पुराना पांच सो का नोट लेकर  पेट्रोल पंप पर जाती है तो उससे पुरे पांच सो रुपये के पेट्रोल डलवाने का कहा जाता है....अब बेचारी की तो पाचसों रुपये पाकेट मनी है फिर नंगा नहाएगा क्या......ATM की लाइन में लगकर उसकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल आ गए है बेचारी ब्यूटी के मेकअप करने के लाले हो रहे है....मोबाइल और इन्टरनेट पैक के तो फाके हो रहे है | उफ़ आधे महीने के उपर हो गया पर मूवी तो दूर रेस्टोरेंट का चेहरा भी नहीं देखा अब एक जान और नोट बंदी के सो अजाब अब क्या करेगी मेरी नन्ही सी जान क्यूटी गर्ल ?  Related Articles-   आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्या होगा?  Women:जानिये...