Posts

Showing posts with the label holi celebration images

Holi Celebration: बुरा ना मानो होली है

Image
  बुरा ना मानो होली है देख रे भाई रामा, चलेगा ना कोई ड्रामा, होली का है हंगामा शिला-मुन्नी-शालू-चिकनी-चमेली, सब को रंग गुलाल लगाने का है, भर-भर पिचकारी चलाने का है, यह तो दस्तूर जमाने का है, देख रे भाई रामा, चलेगा ना कोई ड्रामा,  होली का है हंगामा गणपत-सर्किट-पप्पू-लिक्विड सब का कपड़ा-शापड़ा फाड़ने का है, गांजा-वांजा मारने का है, तंदूरी-चिकन ताडने का है, देख रे भाई रामा, चलेगा ना कोई ड्रामा, होली का है हंगामा छोटा छतरी-गुरु-गुलाब खत्री, रतन नुरा-छोटा डोन और जगीरा, आज सब को गिले-शिकवे भुलाने का है, मिलकर एक-दूजे को हग मारने का है, देख रे भाई रामा, चलेगा ना कोई ड्रामा, होली का है हंगामा स्कूल-कॉलेज-नौकरी-चाकरी, सब को आज छुट्टी मारने का है, पिंटू-चिंटू-चिंकी-पिंकी बंटी और बबली, सब को आज बच्चा पार्टी मनाने का है, देख रे भाई रामा, चलेगा ना कोई ड्रामा, होली का है हंगामा !