Rs 500 and 1000 note ban: मोरारजी के बाद मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

old indian currency मौजूदा सेंट्रल गवर्नमेंट ने एक साहसिक कदम उठाते हुए देश में कल यानी मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रूपए के नोट बंद कर दिए है. इस अहम् फैसले की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में दी. केंद्र सरकार ने यह त्वरित निर्णय काले धन और नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए लिया है. इस फैसले के चलते देश में कुछ लोग तो समर्थन में खड़े है और कुछ को नाराजगी है. ऐसा ही अहम् फैसला आज से 38 साल पहले मोरारजी देसाई सरकार ने लिया था और 1000 रूपए के नोटों को बंद कर दिया था. चलिए जानते है कि इस फैसले से आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा और सरकार के इस फैसले से देश को क्या हानि या लाभ पहुंचेगा? Ø आज और कल दो दिन तक बैंक बंद रहेंगे. Ø 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 500 और 1000 के नोट बैंक या डाकघर में बदल सकते है. Ø दो दिन के बाद सरकार 500 और 1000 के नए नोट लाएगी. Ø इस अहम् फैसले के साथ ही देश की 86 प्रतिशत करेंसी बाजार से हुई बाहर. Ø आने वाले अगले 2 दिन 14 प्रतिशत करेंसी से चलेगी देश की एकोनामी. Ø 30 दिसम्बर के बाद अगर नोट जमा कराते है तो लिख...