सुनिए: कुछ कहते है लड़कियों के बॉडी पार्ट्स

Freakyfuntoosh.com crazy girl लड़कियों के शरीर के अंग उसके स्वाभाव के बारे में बहुत कुछ बयां कर देते है . जी हाँ ज्योतिष विज्ञान भी इस बात को मानता है . अगर आपको किसी लड़की के स्वाभाव के बारे में जानना हो तो आप उसके अंगो को देख जान सकते है . तो चलिए जानते है लड़कियों के कौन से अंगों में छुपा है कौन सा राज . आंखें : जिन लड़कियों की आंखे बड़ी होती है वें स्वभाव से खुले विचार और दयालु किस्म की होती हैं . बाल : जिन लड़कियों के बाल काले और बिल्कुल सीधे होते वें लड़कियां स्पष्ट विचारों वाली होती है . उन्हें घुमा - फिराकर बात करना पसंद नहीं होता . ये ज्यादातर सरल और खुले विचारों वाली होती हैं . होंठ : छोटे होंठ वाली लड़कियों स्वभाव से काफी सख्त होती हैं , जबकि इसके उल्ट जिन लड़कियों के होंठ शेप दिल की तरह होते है , वें विश्वास से भरी और अकर्षक होती है . नाक : खूबसूरत और सुडौल नाक वाली लड़कियां परिवार वालों के लिए भी सौभाग्यशाली और सफलता प्राप्त करने ...