ये साली ज़िन्दगी

खुदी से एक जंग का ऐलान है ज़िन्दगी , कदम दर कदम एक इम्तहान है ज़िन्दगी . चिलमन से बाहर झांको तो जहान है जिंदगी , चार दिवारी में तन्हा शमशान है ज़िन्दगी . कभी भरी महफ़िल में सुनसान है ज़िन्दगी , और कभी विरानो में जश्नों - जान है ज़िन्दगी . किसी से फ़कत उम्मीदों का अरमान है ज़िन्दगी , तो किसी से फ़कत रुसवाई का फ़रमान है जिन्दगी . कहीं चिरागों के ग़र्दिश में शशि - सी शान ...