Posts

Showing posts with the label sa re ga ma pa little champs 2017 judges

SaReGaMaPa: अमेजिंग लिटिल सिंगर जिसका दिल है राईट साइड में

Image
जीटीवी के रियलिटी शो   सा रे गा मा पा    SA Re Ga Ma    लिटिल चैंप्स 2017 के सेट पर शनिवार को एक ऐसे बच्चे ने अपनी आवाज़ का जादू चलाया के जूरी मेम्बेर्स और हमारे सुपर जजों ने भी दिल खोल के नंबर दिए और खूब तारीफ़ की . यह बालक इतना मासूम और प्यारा है कि इसने पुरे भारतवासियों का दिल जीत लिया है . इसकी गायकी और मासूमियत ने जिन्दगी को एक नया आयाम दिया है . इस अमेजिंग सिंगर का नाम है   जयस   जो की मात्र 5 साल का है . इस बच्चे की स्टोरी सुनकर शो के जज   हिमेश रेशमिया , जावेद और   नेहा ककड़   भावविभोर हो गये और आश्चर्य से इस सिंगर को देखने लगे .   जयस की दिलचस्प स्टोरी :-   जयस के पिताजी ने जो जानकारी उनके बालक के बारे में बताई वह काफी दिलचस्प और रिश्तों को मजबूत करने वाली है , उनके पिताजी ने बाताया कि जिस दिन जयस पैदा हुआ उसी दिन उसके दादाजी की डेथ हुई थी और उसके दादाजी का सिंगर बनने का सपना भी अधुरा रह गया था , इसलिए ...