Posts

Showing posts with the label Zarine Khan with salman khan

क्या इन पांच फ़िल्मी बालाओं संग सलमान की पांचो उँगलियाँ है घी में?

Image
            हमारे दबंग सुल्तान की पाँचो उँगलियाँ आजकल घी में और सिर सफलता की कड़ाई में गोते लगा रहा है, हर फ़िल्मी हसीना सल्लू की करीब आना  चाहती है। और हमारे प्रेम भय्या भी प्रेम के गोते लगाने से चूकते नहीं है, ऐसी ही पांच मदहोश कर देने वाली हसीनाएं हमारे चुलबुल उर्फ़ रॉबिनहुड पांडे जी के आसपास फेरे काटते हुए देखी  सकती है।   LULIA VANTUR- पहले नंबर पर है भूरे बालों वाली, गोरे गालों वाली लूलिया वंतूर, गौर मतलब है कि लूलिया पहले से ही तलाकशुदा है, उसके बावजूद ये खूबसूरत बला सल्लू को रिझाने  के  लिए मुम्बई में ही डेरा डाले हुए है और मेडम वंतूर साहिबा सलमान को रिझाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। माहौल में तो गरमागरम खबर यह भी है कि बॉलीवुड के हॉटेस्ट हल्क इससे शादी भी कर सकते है।  ELLI AVRAM- हमारे दूसरे पायदान पर है एक और विदेशी बाला ऐली अवराम जिन्होंने अपनी कातिलाना मासूम अदा से बिग बॉस में ही सल्लू के दिल को न केवल घायल कर दिया बल्कि सूत्रों की माने तो सलमान ने उसे दूसरी कटरीना का दर्जा देकर हर संभव मदद भी कर रहे है, यहां त...