Happy Birthday Rekha: इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं

बॉलीवुड की नामी अदाकारा रेखा का आज जन्मदिन है, रेखा तमिल एक्टर जैमोनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पाली की बेटी है, रेखा आज 62 की हो चुकी है फिर भी उनकी खूबसूरती के जलवे आज भी कायम है. रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिन्दगी के 40 साल दिए है जिनमे उन्होंने 180 फिल्मे की है जब भी रेखा का नाम आता है उसमे उनके रिश्ते जो अमिताभ बच्चन की बातो की चर्चा भी होती है पिता जैमिनी जो रेखा की माँ थी वो बिना शादी के साथ में रहे और उन्होंने काफी समय तक रेखा को अपनी बेटी नहीं माना माँ के पास इतने पैसे नहीं थे तो रेखा ने अपनी पढाई को छोड़कर रेखा ने एक्टिंग में काम शुरू कर दिया था. रेखा ने हमेशा दिल लगाने की या मोहब्बत करने को चाह तो उनको हमेशा धोखा मिला है जितेन्द्र,धमेंद्र सुनील दत,नविन निश्चल,विश्वजीत,शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा,अमिताभ बच्चन,साजिद खान, मुकेश और विनोद से तो शादी भी की लेकिन वो रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल सका रेखा जब फिल्म में रूचि में आई थी तब उनकी कमर ३३ इंच की थी वो बहुत मोटी थी तो सब लोग उनको लेकर तरह तरह की बाते करते थे काफी उनका अपमान करते थे रेखा को हिंदी बोलना बहुत मुस्किल लगती ...