Posts

Showing posts with the label om puri bollywood actor

Om puri passed away this morning of friday

Image
" जब एक करप्ट आदमी मरता है तो उसकी सत्ता ख़त्म होती है , लेकिन जब एक सच्चा आदमी मरता है तो उसकी सत्ता शुरू होती है"   अगर   आपने घायल वन्स अगेन फिल्म देखी होगी तो   ओम पुरी जी का यह डायलोग जरुर सुना होगा.   आज   बॉलीवुड के मशहूर   अभिनेता ओम पुरी का   सुबह निधन हो गया. ओम पूरी के   मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ने से   हुई   है.बॉलीवुड ने एक ऐसा फनकार खो दिया जिसकी   मिसाले दि जाती रहेंगी.   ओम   पूरी ने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया   हैं.उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. ओम पुरी पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं जो भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है. देश के PM नरेन्द्र मोदी ने भी दुःख जताया है. ओम साहब  2016 में   7 फिल्मों से जुड़े थे. आपको बता दे कि   सलमान खान की इस साल   रिलीज होने वाली फिल्म ' ट्यूबलाइट ' में भी उनका एक रोल था. ओमपुरी 66 साल के थे और पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे. ओम पुरी थिएटर की दु...