Posts

Showing posts with the label power yoga

योगा से होगा : पर करना तो पड़ेगा

Image
PM मोदी ने किया उनको भी हुआ, बाबा रामदेव ने किया उनको भी हुआ, बॉलीवुड बाला शिल्पा शेट्टी को भी हुआ, हॉट-हॉट मल्लिका शेरावत को भी हुआ, नव विवाहित बिप्स उर्फ़ बिपासा बसु को भी हुआ, क्या ? क्या हुआ ? अरे भई फाइदा ! इसलिए, मै भी करूँगा, क्यूंकि... योगा से ही होगा...पर करना तो पड़ेगा? United Nation ने ली योग की अंगड़ाई, दुबई-बुर्का-वीमेन ने भी यह विधि अपनाई, नेशनल ओलंपियाड में भी बच्चों की बारी आई, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में भी योगा-विभाग खुलेगा भाई क्रिकेट के “विराट” और श्री श्री रविशंकर ने भी कदम-ताल मिलाई, देश में एक लाख जगहों पर बजेगी इसकी शहनाई, इसलिए, मै भी करूँगा, क्यूंकि... योगा से ही होगा...पर करना तो पड़ेगा? ताड़ासन, चक्रासन, प्रेमासन और शवासन, जिस योगासन में भी लगेगा मेरा मन, मै होकर बावला करूंगा वो सारे आसन, जिससे तन-मन-धन और झकास होगा जीवन, इसलिए, आओ तुम भी करो, क्यूंकि... योगा से ही होगा...पर करना तो पड़ेगा? Watch Wow Videos On Yoga...                                           ...