Posts

Showing posts with the label kissing

हाय : तेरे होठों की लाली

Image
तीर नयन के मारे थे, हम पर कितने किये इशारे थे, कितने तुम्हारे चहिते, कितने तुम्हारे प्यारे थे, उम्र थी वह बाली, हाय ! तेरे होठों की लाली... मन के आँगन में, सपनो के दामन में, खिले-खिले यौवन में, लगती थी शराब की प्याली, हाय ! तेरे होठों की लाली... वो आँखों का नशिलापन, हाथों में खनकते सतरंगी कंगन, गोरे-गोरे गालों का गुलाबीपन, और नाक पर बलखाती बाली, हाय ! तेरे होठों की लाली... चाल में तेरी वो लचीलापन, यूँ उभरता हुआ तेरा गुलबदन, उस पर पायलों की बजती छन-छन, और वो अदा तेरी मतवाली, कसम से लगती थी कच्ची कली, हाय ! तेरे होठों की लाली.......!!!! रोमांटिक कविताओं के लिय यहाँ क्लिक करें