Posts

Showing posts with the label girls affectionate to boys

Women:जानिये,मर्दो को आकर्षित करने के पांच रामबाण नुस्खे

Image
                          क्या कभी आपने सोचा है कि एक मर्द को एक  लड़की में सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है ? इस बारे में कई महान लेखकों ने बड़ी गहराई से और काफी चिंतन मनन के साथ बहुत कुछ लिखा कि एक कैसे महिलायें पुरुषों को रिझाती है, इसी गुड़ रहस्य को और गहराई से जानने के लिए मैंने एक लड़की होने के नाते  गहराई से लिखने की कोशिश की है।  ऐसे पाँच रामबाण टिप्स जिससे पुरुष महिलाओं के सम्मोहन के जाल में स्वतः ही खिंचे चले आते है...... 1) पहले नंबर पर खूबसूरत काली आँखों का काला जादू-  जितना आप इन आँखों को "ब्लैक आई लाइनर" और काजल से सजायेंगे ये आदम जात उतना इन आँखों की गुमनाम गलियों में खो जाएगा। आप चाहें तो "आई लाइनर" में ब्लू कलर का प्रयोग कर अपनी आँखों को जलपरी जैसा लुक भी दे सकतीं है।  2) दूसरे नंबर पर आते है ये रस से भरे रसीले होठं-  जो अपनी इस मादक जुम्बिश से अच्छे अच्छों को पस्त कर देने की क्षमता  रखते है।  सुबह के समय होठों पर गुलाबी रंगत आपको खिलती हुई कली, तो रात के समय लबों की रेड...