Posts

Showing posts with the label lifestyle

What happens after your death, big question

Image
freaky funtoosh यह रहस्य हर किसी के लिए बना हुआ है कि आखिर कार मनुष्य का मरने के बाद क्या होता है. आखिर मरने के बाद आत्मा कहाँ जाती है. क्या होता है उसके साथ में. आज हम आपको मौत के बाद का रहस्य बताने जा रहे है. दरअसल गरुड़ पूराण के अनुसार मनुष्य की आत्मा मरने के बाद केवल 24 घंटे के लिए यमदूत ले जाते है और आत्मा को उसके पाप और पुण्य का लेखा जोखा दिखाया जाता है. उसके बाद आत्मा को वापस उस मनुष्य के घर भेज दिया जाता है. जहाँ मनुष्य की आत्मा 13 दिन तक रहती है और 13 दिन बाद जब सारे क्रियाकर्म पूर्ण हो जाने के बाद एक बार फिर यमदूत आत्मा को लेकर जाता है. और उसे उसके कर्मो के हिसाब से उसे तिन मार्ग मिलते है , जो कि आर्ची मार्ग , धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग होते है. आपको बता दे कि आर्ची मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा का मार्ग होता है. दूसरा मार्ग धूम मार्ग होता है जो पितृलोक की यात्रा का मार्ग होता है. तीसरा मार्ग उत्पत्ति-विनाश का मार्ग होता है जो कि नर्क की यात्रा का मार्ग होता है. सम्बंधित   लेख .. .   इन   सात   मौकों   पर   न   आए   अपने ...

आखिर महिलाएं क्यों देती है अपने पति को धोखा?

Image
woman cheat to husband आज का युग जितना टेक्नोलॉजी से जुड़ गया है. उतना ही रिश्तो में तनाव भी बढ़ता जा रहा है. और शादीशुदा लाइफ के टूटने के केस भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. और इस मोर्डन युग में शादीशुदा जिंदगी में धोखे देने के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे है.  लेकिन बीते दिनों किये गए एक अध्यन से यह बात सामने आई है की महिलाये पुरुषो से ज्यादा धोकेबाज होती है. यानि धोखा देने में महिलाये पुरुषो से आगे है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है जिस कारण महिलाये अपने पार्टनर को धोखा देती है. 1 महिलाओ को अपनी पति की पूरी अटेंशन और केयर की ज़रूरत होती है. इसमे अगर थोड़ी भी कमी होती है तप वे अपने पति को धोखा देने के लिए मजबूर हो जाती है. 2 कई बार पति द्वारा धोखा मिलने पर या हर्ट करने पर महिलाए बदला लेने की भावना से अपने पति को धोखा देती है. 3 अपने पति के साथ सेक्स संबंधों से खुश न होने पर भी महिलाये पति को धोखा देती है. 4 शादी के पहले बनाए गए रिश्ते भी महिलाओ द्वारा धोखा दिया जाने का एक कारण हो सकता है. 5 जब पति पर शक़ बढ़ जाता है तो वह भी पति को धोखा देने के लिए दुसरे मर्दो के साथ सम्बन्ध...