Posts

Showing posts with the label Bakra Eid Mubarak 2016 Whatsapp

दबंग बकरा:मै आ गया हूँ OLX पर बकरा ईद मनाने

Image
थोड़ी-सी मस्ती- संताजी : भाई ये कैसे पता चलेगा कि सामने जो जानवर है वह बकरा है या बकरी। बंताजी : सिंपल है मेरे भाई , उसको पत्थर मारना यदि वह भागा तो बकरा और भागी तो बकरी। ऑनलाइन बिज़नस ने पूरी दुनिया मे धूम मचा रखी है मुस्लिम भाइयों के त्योहार   बकरीद  के उपलक्ष्य में olx कंपनी प्लैटफ़ार्म पर स्मार्ट और हैंडसम बकरो की मांग जोरों से की गयी है। आपने सही सुना , स्मार्ट और हैंडसम बकरे। इस ऑफर के साथ ही लुभावने प्रलोभन भी दिए गए है। जनाब olx पर बकरों की बोली जमाझूम लगी हुई है। यहाँ हर नस्‍ल और वाजिब कीमत का बकरा olx पर मौजूद है। olx के चलते बकरीद के लिए बकरा खरीदने और बेचने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज बकरीद मनाई जा रही है। बाजारों में बकरों की खरीद जोर-शोर से चल रही है। बकरों की हाट और बाज़ारों में भी खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही बाजार और हाट के अलावा भी एक स्थान और है जहां बकरों को खरीदने-बेचने का काम ज़ोरों से चल रहा है। जिसका नाम है इंटरनेट आनलाइन बाजार । olx पर भी बकरों की हाट लगी हुई है। 10 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये और उससे भी अधिक का बकरा olx पर बिकन...