Posts

Showing posts with the label people face problems by note ban

Note Demonetisation: ये कैसा फरमान,जनता हैरान-परेशान

Image
public opinion on note demonetisation आठ नवम्बर 2016 का दिन देश के इतिहास में कभी न भूला जाने वाला दिन बन गया है | 500 और 1000 का नोट बंदकर प्रधानमंत्रीजी ने काले धन वालो की तो नहीं पर हाँ गरीब जनता की कमर जरुर तोड़ दी है |गौरतलब बात तो यह है की अडाणी और अंबानी परिवार तो सिलेब्स के साथ पार्टिया कर रहे है,और गरीब जनता बैंक और ATM की लाईन में लगी पैसा निकाल रही है इससे तो यह सिद्ध होता है कि गरीब अवाम के पास ही कालाधन है.... पता नहीं किसके अच्छे दिन है अड़ाणी-अंबानी के या गरीब जनता के |  गरीबो के हितैषी R.B.I गवर्नर रघुराम राजन को हटाकर अमीरों के हिमायती अंबानी परिवार के दामाद उर्जित पटेल को RBI गर्वनर बनाकर बड़े उघौगपतियों का धन तो मोदी जी पहले ही वाइट कर चूके है,बस मासूम जनता और छोटे-छोटे व्यापारियों को परेशान कर कैसा कालाधन निकलवाने का गौरखधंधा चल रहा है ये तो ईश्वर ही जानता है कितनी जाने पैसे बदलवाने के लिए लाईन में लगकर निकल गई वो रब ही जानता है|  अवाम गुस्से में भरी बैठी है | फिर भी किसी में सार्मथ्य नहीं की विरोध कर सके| सही को सही और गलत को गलत कह सके |मुझे बचपन की कहान...