Posts

Showing posts with the label facebook

आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्या होगा?

Image
www.freakyfuntoosh.com आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बड़ा है. आज के युवा अपनी लाइफ से जुडी है छोटी बड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर साझा करने से कतराते नहीं है. पार्टी हो या कहीं मौज मस्ती हर पल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है. इसके अलावा लोग अपनी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स , जरुरी दस्तावेज अपने मेल पर सेव कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपके मारने के बाद इन अकाउंट का क्या होता है ? क्या कोई आपकी जानकारी , फोटोज , वीडियोज और अन्य फाइल्स को एक्सेस कर सकता है या नहीं ? अगर नहीं तो चलिए हम बताते है कि आखिर मरने के बाद क्या होता है आपके सोशल अकाउंट का. फेसबुक :-   आपके मारने के बाद फेसबुक आपके अकाउंट को किसी को भी एक्सेस नहीं करने देती है. हाँ आपके चाहने वाले आपके फेसबुक अकाउंट को 'memorialized' करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यानि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता , न ही किसी तरह की छेड़छाड़ कर सकता है. किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को 'people you may know' या 'suggesting friends' की...