आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्या होगा?



www.freakyfuntoosh.com


आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बड़ा है. आज के युवा अपनी लाइफ से जुडी है छोटी बड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर साझा करने से कतराते नहीं है. पार्टी हो या कहीं मौज मस्ती हर पल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है. इसके अलावा लोग अपनी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स, जरुरी दस्तावेज अपने मेल पर सेव कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपके मारने के बाद इन अकाउंट का क्या होता है? क्या कोई आपकी जानकारी, फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को एक्सेस कर सकता है या नहीं? अगर नहीं तो चलिए हम बताते है कि आखिर मरने के बाद क्या होता है आपके सोशल अकाउंट का.

फेसबुक :- आपके मारने के बाद फेसबुक आपके अकाउंट को किसी को भी एक्सेस नहीं करने देती है. हाँ आपके चाहने वाले आपके फेसबुक अकाउंट को 'memorialized' करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यानि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता, न ही किसी तरह की छेड़छाड़ कर सकता है. किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को 'people you may know' या 'suggesting friends' की लिस्ट में नहीं दिखाया जाता.

 ट्विटर :- किसी व्यक्ति के मरने के बाद अगर उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ट्विटर को उस व्यक्ति के मरने की जानकारी दे देता है तो ट्विटर उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है. हालाँकि ट्विटर इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट और मरने वाले से जुडी कुछ जानकारियां मांगता है. जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट को हमेशा के लिए डिएक्टिवेट कर देता है.
 
जीमेल और गूगल प्लस :- जीमेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल 'inactive account manager' नाम का टूल देती है. इसके अंतर्गत आप इसमें एक टाइम लिमिट तय कर सकते है. इस टाइम लिमिट के बाद आपके अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सभी मेल मिलते रहेंगे.

Related Links- 




Comments

Popular posts from this blog

Zero Figure Girl: शून्य की कहानी, शून्य की जुबानी

Valentine Day 2017 : जानिये रोज डे पर अपने लवर को कितने गुलाब दे

Rs 500 and 1000 note ban: मोरारजी के बाद मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला