आपको मुबारक हो माहे-रमजान


मेरी अजीज़ अम्मी, मेरे अजीज़ अब्बूजान  
मेरी प्यारी आपा, मेरे प्यारे भाईजान
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमजान...
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमजान...|

निगाहों को था जिसका बेसब्री से इंतज़ार
माहे-रमजान के लिए हर शख्स था बेकरार
लो आसमां में निकला चाँद, हो गए दीदार |
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...|

इसी माह में अवतरित हुआ था पाक कुरान,
इसीलिए फरमाते है इसको माहे-रमज़ान,
खुदा के बन्दे नेकी करें और बदी से टलें,
बस यही है मेरे खुदा का अरमान |
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...|

अल्लाह की इबादद में रोजा रखता हर इंसान,
जकात देता है दिल से हर मुसलमान,
पांचो पहर की नमाज़ है जिसका ईमान,
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...
तुम सब को मुबारक हो माहे-रमज़ान...| 

"Watch Amazing Ramadan Video"


Comments

Popular posts from this blog

अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे ने मारी बाजी, जीता बिग बॉस सीजन 11

Little Girl ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब, देखिए Video

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा