मै तो पैदा ही मरने के लिए हुआ हूँ, कोई शक



>>>मौत <<<
मंदिर भी गया, मस्जिद भी गया,
पूजा भी की, नमाज भी पड़ी,
चर्च भी गया, गुरुद्वारा भी गया,
प्रार्थना भी की, गुरुवाणी भी सुनी,
चारों धाम भी गया, हज-हवन भी किया,
गीता भी गाई, कुरान भी इबादत में आई,
संतों की शरण भी ली, सन्यासी का वेश भी धरा,
दर-दर भिक्षा भी मांगी, घर-घर दुआ भी दी,
धुनी भी रमाई, पाखंडीगिरी भी दिखाई,
कण-कण में खोकर, कण-कण हो गया,
नदियाँ, पर्वत और जंगलों में भ्रमण हो गया,
हरा-भरा शारीर मांस का, हाड़-सा कड़क हो गया,
शून्य से चला था, लो पूरा शतक हो गया,
और अंत में मिला क्या ???
>>>>मौत<<<<


Comments

Popular posts from this blog

अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे ने मारी बाजी, जीता बिग बॉस सीजन 11

Little Girl ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब, देखिए Video

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा