मैनाचुंगी डांस : घूँघट में कमसिन बाला का कातिलाना नाच



क्या आपने कभी डांस किया है ? मेरा जवाब होगा हाँ, और आपका भी जवाब हाँ ही होगा,  बचपन से लगाकर बुढ़ापे तक आते-आते हर इंसान जिंदगी में एक बार तो डांस जरूर करता है, फिर चाहे किसी और की शादी हो या खुद की शादी।  

दुनिया में अगर सबसे बेस्ट व्यायाम है तो वो हो डांस और यह खुद के साथ साथ दर्शकों का भी मनोरंजन करता है, प्रोफेशन डांसिंग तो सबको अच्छा लगता है मगर वो डांस आपको गुदगुदा या खुलकर हंसा नहीं सकता।  जिस विडियो को मैं आपको दिखाने जा रहूँ वह आपके ज़हनोंजिया में हंसी की उमंग भर देगा और आप भी सोचेंगे ये कैसा नाच है ?



दरअसल यह नाच ग्रामीण परिवेश का अनप्रोफेशनल और बहुत ही जोश से भरा हुआ डांस हो, और ऐसे डांस अक्सर हम गॉंव  में शादियों के अवसर पर देखते रहते है.

तो .... फिर देर किस बात की आप भी इस विडियो को देखिये और लुफ्त उठाइये इस फनी डांस का और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।


Comments

Popular posts from this blog

Holi Celebration In India: मुबारक हो प्रेम और भाईचारे की होली

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा

"Lucky Donkey" एक गधे की कहानी, कविता की जुबानी !