यह 0888888888 जिसने ख़रीदा, उसने किया मौत का सौदा

Death number

आपने भूतों और वेम्पायर की फिल्मे देखी होगी, अपने बुजुर्गो से कहानिया और किस्से भी सुने होंगे. और डरावनी जगहों के बारे में भी आपने बहुत सुना होगा। पर कभी डरावने नंबर्स के बारे में आपने कभी सूना है क्या

जी हाँ आपने सही सुना, डरावने नंबर्स, आज हम आपको एक ऐसे ही डरावने नंबर के बारे में बताने जा रहे है इस नंबर को जिसने भी ख़रीदा अंत में उसकी मौत हो गई। इस नंबर को भूतिया नंबर का नाम दे दिया गया है इस नंबर को जिसने भी खरीदा उनकी मौत हो गई. 

आपको बता दे कि अब तक इस नंबर को तीन लोगो ने खरीदा है और उन तीनो की मौत हो गई। यह नंबर बुल्गारिया देश का है। इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने इश्यू किया था। यह नंबर है 0888888888

इसके थोड़े ही समय बाद उनकी भी मौत हो गई जिसकी वजह कुछ अजीब ही निकली थी। सुनने में यह भी आया है की इस नंबर को जिसने भी खरीदा है उसकी मौत हो गयी है इसी वजह से इस नंबर को भूतिया करार दे दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे ने मारी बाजी, जीता बिग बॉस सीजन 11

Holi Celebration In India: मुबारक हो प्रेम और भाईचारे की होली

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा