गणतंत्र दिवस: हिंदुस्तान की आवाम को मेरा पैगाम

Republic day 2017
जब-जब भी बात देश प्रेम की आती है तो देश का बच्चा-बच्चा गले-गले तक देशभक्ति से भर जाता है और चरों तरफ देश प्रेम नजर आता है. आज  भारत देश का हर देशभक्त 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश में सभी जगह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हो रहे है. 

लोग जगह-जगह तिरंगे को लहराकर उसे सलाम कर रहे है. गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली में भी राजपथ पर देश के शौर्य और संस्कृति की झांकी निकलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद मुख्य अतिथि है.

इस दौरान परेड में UAE की मिलिट्री का एक दल भी शामिल होगा.68वें गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों की झांकियां शामिल होंगी. इस दौरान सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए है. ये झांकियां राजपथ पर देश की एकता और विविधता के दर्शन कराएंगी.

दिल्ली में आज सुरक्षा के लिए करीब 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं. इस मौके पर हमारी ओर से भी आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.#republicday2017


Comments

Popular posts from this blog

अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे ने मारी बाजी, जीता बिग बॉस सीजन 11

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा

Little Girl ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब, देखिए Video