सर्किट, बोले तो मुन्ना भाई को डॉक्टर्स डे विश करने का

डॉक्टर तुसी ग्रेट हो, छा गए गुरु, भगवान् जानवरों और इंसानों के सभी प्रकार के दर्द को एक साथ हैंडल नहीं कर सका तो उसने अपने बहुत सारे असिस्टेंट फरिश्तों के रूप में इस जहान में भेज दिए जो भातिं - भातिं के इलाज़ करके दर्द से मुक्ति दिलाते है, जिन्हें हम प्राणी भगवान् का रूप कहकर संबोधित करते है और क्यूँ ना करें आखिर वे ही तो हमारे दर्द रूपी दुखों को प्रत्यक्ष रूप से हरते है. फ़िल्मी दुनिया में भी मुन्ना भाई MBBS बनकर संजू बाबा और असिस्टेंट सर्किट ने डॉक्टर और मरीज के बीच एक नए रिश्ते को उजागर किया है, और डॉक्टर को उनकी ड्यूटी याद दिलाई है ! आम भाषा में इनको विभिन्न नामो से पुकारा जाता है जैसे डॉक्टर, डाटकर साहब, चिकित्सक आदि. इस दुनिया में डॉक्टर्स को लेकर बहुत से फनी चुटकुले,हास्य,व्यंग, कटाक्ष और ना जाने क्या क्या बना है. और हाँ ये समाज की जितने तनमन से सेवा करते है वो काबिले तारीफ़ है, मगर समाज में डॉक्टर्स का एक वर्ग एसा भी है जो सिर्फ मरीजों का शोषण करता है, भक्षण करता है, ऑपरेशन में बड़ी-बड़ी गलतियाँ करता है | डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर और मरीज के लेकर बहुत से फुद्दू और फाडू चुटकुले बने...